चुरूताजा खबर

विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के साथ बीआरकेजीबी उपभोक्ताओं को दे रहा उत्कृष्ट सेवाएं

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 11 वें स्थापना दिवस पर प्रेस वार्ता में दी जानकारी

वर्ष 2022-23 में अर्जित किया 502 करोड़ का शुद्ध लाभ

चूरू, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की जा रही है। बैंक ने वर्ष 2022-23 में 502 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक के 11 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर प्रभात रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चौपाल, वित्तीय साक्षरता शिविर, रक्तदान शिविर तथा खेलकूद प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। उन्होंने बैंक की प्रगति की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बैंक राजस्थान के 21 जिलों में 878 शाखाओं व 12 क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ लगातार ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान कर रहा है। चूरू क्षेत्र में 4 शहरी, 18 अद्र्धशहरी व 66 ग्रामीण शाखाओं के साथ-साथ 504 बैंक मित्रों व एक मुद्रा रथ की सहायता से वित्तीय समावेशन का कार्य किया जा रहा है। ग्राहकों हेतु क्रेडिट कार्ड ‘‘प्रगति‘‘ एवं गोल्ड लोन, व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण एवं अन्य गैर कृषि कार्यो के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही रही है। इस वर्ष दिसंबर त्रैमास की समाप्ति पर चूरू क्षेत्र का कुल व्यवसाय 4254 करोड़ रुपए है। चूरू क्षेत्र का सीडी रेशियो 113 प्रतिशत है तथा बैंक द्वारा ग्राहकों को 600 दिन की सावधि जमा पर 7 प्रतिशत तथा वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बैंक को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लगातार सराहा औा सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान अनेक पुरस्कार बैंक को मिले हैं। इस वर्ष आईबीए द्वारा ग्रामीण बैंक की श्रेणी में बेस्ट टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ द ईयर, बेस्ट फाइनेंसियल इन्क्लूजन अवार्ड, बेस्ट आईटी रिस्क मैनेजमेंट, बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एन्ड मशीन लनिर्ंग, बेस्ट डिजिटल इंगेजमेंट, टेक्नोलॉजी टैलेंट, फिनटेक कोलेबोरेशन सहित 7 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि साईबर फ्रॉड के मामलों में कमी के लिए ग्राहकों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। वैसे इस बैंक में इस तरह मामले अमूमन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जागरुकता की साईबर धोखाधड़ी का सही तोड़ है, लोगों को स्वयं जागरुक रहना चाहिए तथा अन्य लोगों को जागरुक करना चाहिए।

इस दौरान बैंक के मुख्य प्रबंधक मोहनलाल कुलदीप, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, वरिष्ठ प्रबंधक सुमेश पोटलिया, प्रबंधक (मार्केटिंग) गुमान सिंह शेखावत, प्रेमचंद कांटीवाल, अनामिका, अरविन्द बहलान, सोनू शर्मा, निकिता मोदी, रोहित सैनी, गोविन्द पांड्या, सुरेंद्र मोहन, किशन उपाध्याय, एपीआरओ मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button