चुरूताजा खबरपरेशानी

46 दिनों से आंदोलनरत किसानों का टूटा सब्र

सांकेतिक रूप से लगाया जाम, अब करेंगे आमरण अनशन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पिछले 46 दिनों से आंदोलनरत किसानों ने आज सालासर सड़क मार्ग को सांकेतिक रूप से जाम करते हुए नारेबाजी की तथा राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क मार्ग पर बन रहे स्टेट हाईवे के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण बिना किसी नोटिस जारी किए कंपनी ने कर लिया। इस बात से कफा रतनगढ़ तहसील के गांव सांगासर, लूंछ व भींचरी के लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया, जो पिछले 46 दिनों से चल रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन कंपनी ने उनकी खेतों में खड़ी फसल को नष्ट करते हुए पेड़ों को जेसीबी के सहारे उखाड़ दिया तथा भूमि को अधिग्रहण कर लिया। आंदोलनरत किसान डीएलसी दर से चार गुना अधिक मुआवजा देने, किसानों की नष्ट हुई फसलों की भरपाई करने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत है। किसानों के इस आंदोलन को समर्थन देने सांसद, विधायक सहित भाजपा व कांग्रेस के कई नेता भी पहुंचे, लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक किसानों को कुछ भी नहीं मिला है। आज फिर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने सालासर सड़क मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इस मौके पर संघ के प्रांत अध्यक्ष कालुराम बागड़ा, तहसील अध्यक्ष करणीसिंह, सरपंच हरिप्रसाद दायमा, सरपंच संतप नायक, युवा नेता सुरेंद्र गोदारा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button