झुंझुनूताजा खबर

बुधवार से रोडवेज द्वारा ग्रामीण रूटों पर होगा बसों का संचालन

न्यू प्राइवेट बस स्टेण्ड से

जिला कलेक्टर रवि जैन ने निर्देश दिए कि आमजन की सुविधा हेतु बुधवार से रोडवेज द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत न्यू प्राइवेट बस स्टेण्ड से ग्रामीण रूटों पर बसों का संचालन किया जाए। जैन ने मंगलवार को तेज धूप में न्यू प्राइवेट बस स्टेण्ड व आसपास के क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर, यहां चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। बस स्टेण्ड परिसर की सतह का समतलीकरण किया जा रहा है, साथ ही यहां एक तरफ जमा मलबे के ढे़र को हटवाया जा रहा है, जिससे यहां सुगमता से बसें खड़ी की जा सकें। जैन ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि न्यू प्राइवेट बस स्टेण्ड पर रैलिंग, बैरिकेटिंग आदि लगवाए जाएं व सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर, जेबरा लाईन बनवाए जाएं। उन्होंने कहा कि यहां प्रतीक्षालय में पंखे लगवाए जाएं व यहां बनी रैम्प को ठीक करवाया जाए। उन्होंने बस स्टेण्ड पर बड़े आकार का साईन बोर्ड व साइनेज लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टेण्ड परिसर व उसके आसपास कच्चे स्थान पर इन्टरलोकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय में प्रकाश व्यवस्था करवाने तथा यहां निर्मित वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की मरम्मत के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि बसों व आमजन के वाहनों के प्रवेश व निकासी के मार्ग तय कर दिए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि परिसर में लाईट्स लगवाई गई हैं, जैन ने यहां आवश्यकतानुसार और एलईडी लाईट्स लगवाने के निर्देश दिए। जैन ने निर्देश दिए कि न्यू प्राइवेट बस स्टेण्ड पर पर्याप्त संख्या में पौधारोपण कर, इसे हरा-भरा बनाया जाए। उन्होंने स्टेण्ड के समीप स्थित सड़क के दोनों तरफ के स्थान को साफ करवाने के निर्देश दिए, जिससे वहां ऑटो खड़े किए जा सकें। जैन ने निर्देश दिए कि न्यू प्राइवेट बस स्टेण्ड पर स्थान चिन्हित कर यहां दुकानाें, कियोस्क हेतु स्थान उपलब्ध करवाया जाए, जिससे यहां अच्छा मार्केट विकसित हो सके। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि यहां स्थित व्यावसायिक प्लॉट का ऑक्शन किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, डीटीओ मक्खन लाल, सीआई गोपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-बुधवार से रोडवेज करेगा बस संचालन-
रोडवेज प्रबंधक वासुदेव शर्मा ने बताया कि बुधवार से रोडवेज द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत न्यू प्राइवेट बस स्टेण्ड से ग्रामीण रूटों पर लगभग 15 बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे आमजन को सुविधा मिल सके।

Related Articles

Back to top button