गांव बजावा रावत की
झुंझुनू, जिले के गांव बजावा रावत की रहने वाली गुलाब देवी जो घर मे अकेली रहती है। असहाय गुलाब देवी ने जिला प्रशासन से उसे गैस कनेक्शन दिलवाने की मांग की। जब गुलाब देवी की यह मांग अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल तक पहुंची तो उन्होंने तुरन्त इस पर संज्ञान लेते हुए महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को तत्काल गैस सिलेण्डर दिलवाने के निर्देश दिए। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला एवं एडीएम ऑफिस के रीडर संग्राम सिंह शेखावत ने ढाका गैस एजेंसी के प्रबंधक राजेश शर्मा से समन्वय स्थापित कर मात्र 2 घंटे के न्यूनतम समय में गैस कनेक्शन जारी करवाने में अहम भूमिका निभाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अपने कार्यालय में बुजुर्ग महिला को स्टोव, गैस पाईप, गैस सिलेण्डर, रैगुगलेटर, पास बुक भेट की। गैस एजेंसी के प्रबंधक का कहना है कि इस परिवार के एक सदस्य को पहले से ही उज्जवला गैस कनेक्शन योजना से जोडा जा चुका है इसलिए गुलाब देवी को उज्जवला योजना में कनेक्शन नहीं दिया जा सकता था। इसलिए विभाग के सहयोग से इसे यह साधारण कनेक्शन जारी किया गया है।