झुंझुनूताजा खबरहादसा

अज्ञात वाहन की टक्कर से सांड हुआ घायल, 3 से 4 घंटे तक वनवे सड़क जाम

नई सब्जी मंडी के पास घायल सांड को गंवाने पड़े अपने दोनों पैर

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे की झुंझुनू जयपुर स्टेट हाईवे पर नई सब्जी मंडी पीएनबी बैंक के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से गौ नंदी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे दोनों पैर भी टूट गए जैसे ही सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उदयपुरवाटी गौ सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। सेवा समिति के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई। जहां मौके पर पुलिस के जवान मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। इस दौरान सड़क पर 3 से 4 घंटे तक वनवे सड़क जाम रहा। घायल नंदी को उपचार के बाद क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली में डालकर श्री कृष्ण गौशाला में ले जाया गया। जहां पर उपचाराधीन है। जिसकी देखरेख बजरंग दल व गौ सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता करेंगे। इस दौरान गौ सेवा समिति तथा बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आए दिन हो रहे हादसे को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि ओवरलोड तथा तेज गति से बिना किसी सुरक्षा के चल रहे वाहनों पर अति शीघ्र कार्यवाही हो जिससे इस प्रकार के हादसे की पुनरावृति फिर से नहीं हो। सेवा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि सड़क किनारे दोनों तरफ बजरी, सीमेंट, कंक्रीट से भरे ट्रैक्टर ट्राली व साथ ही दुपहिया वाहन खड़े रहने से आने जाने में वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे सड़क पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय खान, मंडी समिति अध्यक्ष गीदाराम सैनी, प्रदीप सैनी, पार्षद संदीप सोनी, अंकित सोनी, गौ सेवा समिति अध्यक्ष अमित जांगिड़, कृष्ण सैनी, पूनम सोनी, ललित सोनी, मुकेश सैनी, राजेश सैनी, सुनील सैनी सहित बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। उदयपुरवाटी थाना अधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे जो भी वाहन या अन्य कोई अतिक्रमण है तो उसे नगर पालिका प्रशासन के साथ मिलकर जल्दी ही अभियान चलाकर सख्त से सख्त उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button