ताजा खबरसीकर

भारतीय मानक ब्यौरो मानक मित्र प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

100 ग्रामीण युवा-युवतियों हेतु

दांतारामगढ, [लिखा सिंह सैनी ] श्री नेहरू युवा केन्द्र सीकर ने 100 ग्रामीण युवा-युवतियों हेतु भारतीय मानक ब्यौरा विभाग की सहायता से श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी रामगढ कार्यालय पर मानक ब्यौरा मित्र प्रशिक्षण का आयोजन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष तरूण जोशी जिला युवा अधिकारी सीकर, मुख्य अतिथि संगीता चौधरी सहायक निदेशक भारतीय मानक ब्यौरा जयपुर, सुदेश चौधरी नेशनल युवा एवार्डी एवं पी०एन०बी० मैनजर, बाबूलाल कुमावत संस्था फाउण्डर, परमानन्द कुमावत,घीसालाल छिंपा,आरती पारीक पार्लर प्रशिक्षक, कु०ज्योति एन०वी०वाई०. देवकिशन शर्मा उपस्थित रहें । संगीता ने सभी को आइ एस आइ एवं हॉलमार्क की जानकारी दी एवं सोना एवं मशीनरी क्रय करते समय सावधानियाँ एवं हॉलमार्क से बीआइएस चिन्ह, कॅरेटस में शुद्धता एवं परिशुद्धता एवं 6 अंको की अक्षरांकीय संख्या देखनी चाहिए । मानक ब्यौरा मित्र ग्रामीणों एवं विशेषकर महिलाओं को प्राप्त प्रशिक्षण के अनुसार सभी जागृत किया जावेगा जिसका उन्हें विभाग 1500 रूपये का भता देगा ।श्री नेहरू युवा केन्द्र से अनुदानित 25 युवतियों हेतु निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का भी उदघाटन तरूण जोशी एवं संगीता चौधरी द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button