सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के द्वारा पंचायत राज सस्थाओं के उप चुनाव माह जनवरी 2024 की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले में 2 सरपंच, एक उप सरपंच एवं 17 वार्ड पंचों के लिए उप चुनाव आयोजित किया जायेगा। उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित उप निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गये है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे, की संबंधित उपखण्ड अधिकारी पालना किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि रिक्त सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंचों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक सूचना 26 दिसम्बर 2023 को जारी की जायेगी, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि एवं समय 2 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि एवं समय 3 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से, नाम वापसी की अंतिम तरीख एवं समय 3 जनवरी 2024 अपरान्ह् 3 बजे तक, चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 3 जनवरी 2024 को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात, मतदान की तिथि एवं समय 10 जनवरी 2024 को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक, मतगणना संबंधित पंचायत मुख्यालय पर 10 जनवरी 2024 को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जायेगी तथा उप सरपंच का चुनाव 11 जनवरी 2024 को होगा।