आज मनाया जाएगा धूमधाम से विजयदशमी महोत्सव
पुलिस प्रशासन ने लिया मेला ग्राउंड का जायजा
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] बाय दशहरा मेला की तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया। आज विजयदशमी महोत्सव को राम और रावण की संजीव चित्रण कर आमने-सामने युद्ध करेगी और असत्य पर सत्य की जीत होगी। मेले के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कस्बे वासियों के साथ बैठक कर बिंदुओं पर चर्चा की।कस्बेवासी मेले को लेकर बड़े ही उत्साहित है अपने घरों को रंग रोशन पेंट कर सजाए हुए है।कस्बेवासी झांकियां व चेहरा मुकुट को सजाने में 1महीने से दिनरात लगे हुए हैं।कस्बे के टंकी बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक रंग पेंट लाइट डेकोरेशन कर दुल्हन की तरह सजाया गया है।कस्बे के बड़ा मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर को दूधिया लाइट व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।राम रावण की सेना व झाकीयो मे पात्र निभाने वाले कलाकार नवरात्रा स्थापना से ही रोज शाम को बैण्ड़ बाजे व नगारो की दशहरा धून पर तीन-चार घंटों तक अभ्यास कर रहे हैं।प्रवासी बंधु भी कस्बे में पहुंच में पहुंच कर तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं।