ताजा खबरराजनीतिसीकर

जिले में सरपंच के तीन , उप सरपंच के 2, वार्ड पंचों के 33 पदों के लिए होगा उप चुनाव

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव मई 2022 कार्यक्रम घोषित

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव माह मई-2022 के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में रिक्त पदों 3 सरपंच (लादी का बास, चैनपुरा, माण्डेला बड़ा), 2 उपसरपंच ( लादी का बास, दूधवालों का बास) व 33 वार्ड पंचों (महावा, पाटन, कुमास जागीर, गाडोदा, खूड़, डुडवा, अलखपुरा बोगन, मण्डावरा, भढाढ़र, सीमारला जागीर, बागरियावास, लादी का बास, हाथीदेह, पीथलपुर, रानोली, हरसावा बडा, पालास, गांगियासर, ताखलसर, हुडेरा, दांतरू) के लिए मतदान 08 मई (रविवार) को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक करवाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 सपठित 56 के अंतर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी करने की तिथि 25 अप्रेल, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि व समय एक मई रविवार को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 2 मई सोमवार अपरान्ह 3 बजे तक, नाम वापसी की अंतिम तारीख 2 मई (सोमवार) को अपराह्न 3 बजे तक, चुनाव प्रतिकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 2 मई को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् तथा मतदान 08 मई (रविवार) को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा, मतगणना संबंधित पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् की जायेगी तथा उपसरपंच का चुनाव 9 मई सोमवार को किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button