झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीएम श्री योजना में चयनित हुआ केड विद्यालय

मिठाई खिलाकर दी प्रधानाचार्य व स्टाफ़ को बधाई

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] ब्लॉक के केड पँचायत में स्थित श्री केडिया राउमावि केड को पीएम श्री योजना में चयनित किया गया हैं। समग्र शिक्षा बीकानेर के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने कल प्रथम सूची जारी कर सूचना दी। वरिष्ठ अध्यापक सयैद सिकन्दर ने बताया कि सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने व अपग्रेड करने के लिये विद्यालयों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमे राजस्थान प्रदेश से 402 स्कूलों का चयन किया गया। इस योजना के तहत विद्यालय विकास हेतु दो-दो करोड़ रुपये के विकास कार्य होंगे। व्यख्याता खेदड़ ने बताया कि देश के भविष्य बच्चों की बुनियाद को ओर मजबूत बनाने के लिये केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के अनुसार बड़ा कदम उठाया हैं। जिसके तहत देशभर के 14,500 स्कूलों को प्रधानमंत्री स्कूल्स फ़ॉर राइजिग इंडिया योजना के तहत अपग्रेड किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने यह घोषणा शिक्षक दिवस के मौके पर की थी। वरिष्ठ अध्यापक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ सुविधायुक्त खेल मैदान, योग-व्यायाम स्थल, आदि पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नत्थूसिंह जैफ ने बताया पीएमश्री योजना एक समान समावेशी और आनन्दमय स्कूल, वातावरण में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा। जो बच्चों के विविध पृष्टभूमि,बहुभावि जरूरतों और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं का ख्याल रखेगा और साथ ही उन्हें अपनी स्वमं सीखने की प्रकिर्या में भी भागीदारी बनायेगा। केड सरपँच रविराज सिंह राठौड़ ने बताया शिक्षा के क्षेत्र में पीएम श्री योजना बुनियाद का पत्थर साबित होगा इससे शिक्षा की जड़े गहरी और मजबूत होगी। इस मौके पर व्यख्याता अनिल कुमार धर्मपाल, शर्मा,विनोद शर्मा,मगनसिंह शेखावत,रजनेश कुमार,जयपालसिंह, उमेश खेदड़, सुबीता जाखड़,किरण रेप्सवाल, कविता कुमारी,सुनीता,प्रकाश बामिल, दिव्या भारती कानोडिया, मुकेश कुमारी,दाताराम कुमावत,सायरसिंह, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button