चिकित्साचुरूताजा खबर

टीबी रोगियों की सहायता के लिए भामाशाहों से मदद का आह्वान

सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा व जिला टीबी अधिकारी ने दी जानकारी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारत सरकार के द्वारा दो माह का अभियान संचालित कर भामाशाहों के माध्यम से टीबी रोगियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक के भामाशाहों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि राजस्थान निक्षय संबल योजना के माध्यम से भामाशाह जुड़कर टीबी रोगी की सहायता कर सकते हैं। जिला टीबी अधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि एक मई मजदूर दिवस से शुरू हुआ यह अभियान एक जुलाई डॉक्टर्स डे के दिन समाप्त होगा। अभियान के माध्यम से कोई भी भामाशाह एक वर्ष के लिए टीबी रोगी की आर्थिक सहायता कर सकते हैं। इस सहायता के अंतर्गत रोगी के बच्चों की पढ़ाई, राशन आदि प्रदान कर उनकी सहायता की जा सकती है। अधिकारियों ने ब्लॉक के अधिक से अधिक भामाशाहों से आह्वान किया है कि वे इस अभियान से जुड़कर टीबी रोगियों की मदद के लिए आगे आए।

Related Articles

Back to top button