ताजा खबरसीकर

मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग के लिए शिविर प्रभारी व पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभागों के चिन्हित कार्यो का मौके पर निष्पादन एवं समस्याओं का समाधान के लिए अभियान के दौरान नगर परिषद व नगरपालिका शिविर प्रभारी अधिकारी व पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए है।

आदेशानुसार सीकर नगर परिषद सीकर के लिए प्रभारी अधिकारी आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी सीकर जय कौशिक, फतेहपुर नगर पालिका में शिविर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नूर मोहम्मद खां व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिाकरी फतेहपुर दयानन्द रूयल, रामगढ़ शेखावाटी में शिविर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नूर मोहम्मद खां व पर्यवेक्षण अधिकारी विकास अधिकारी विकास कुमार प्रजापत, लोसल नगर पालिका में शिविर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी सहदेव कुमार सबल व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा, लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका में शिविर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी लक्षमणगढ़ राजेश कुमार मीणा, खण्डेला नगरपालिका में शिविर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी ममता व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी खण्डेला बृजेश कुमार, दांता नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी सहदेव कुमार सबल व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा, श्रीमाधोपुर नगरपालिका में शिविर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी रजत जैन व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी श्रीमाधोपुर दिलीप सिंह, अजीतगढ़ नगरपालिका में शिविर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी रघुवीर शर्मा व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी श्रीमाधोपुर दिलीप सिंह, नीमकाथाना नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी नारायण गुप्ता व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी नीमकाथाना राजवीर यादव, खाटूश्यामजी नगरपालिका में शिविर प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरूण कुमार शर्मा व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा, रींगस नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी शिविर प्रभारी सीताराम कुमावत व पर्यवेक्षण अधिकारी उपखण्ड़ अधिकारी खण्डेला बृजेश कुमार को नियुक्त किया है। नियुक्त प्रभारी अधिकारी प्रशासन शहरों के संग अभियान 2023 एवं मंहगाई राहत शिविरों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिम्मेवार होंगे।

Related Articles

Back to top button