मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बाल हितैषी पंचायत अभियान को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ
झुंझुनू पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में घुमेगा रथ
झुंझुनू, राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान का जिला परिषद परिसर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के साथ उप निदेशक सांख्यिकी विभाग बाबूलाल ने हरी झण्डी दिखाकर झुंझुनू पंचायत समिति के ग्राम भ्रमण के लिए अभियान के बाल मि़त्रों और राजीव गांधी युवा मित्रों के साथ रवाना किया। इस अवसर पर अभियान दल से चर्चा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि बच्चों के मुद्दों पर ग्राम विकास योजना में चर्चा हो, स्कूलों में बच्चों का ठहराव सूनिश्चित हो, हिंसा मुक्त बचपन और बालमित्र राजस्थान की मुख्यमंत्री की परिकल्पना को साकार करने के लिए लोगों को जागरूक करना अभियान की प्राथमिक हो। बच्चों की समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पचंायत स्तर पर समुचित प्रयास हो तभी बाल हितैषी पंचायत का सपना सकारा होगा साथ ही युवा मित्रों को घर-घर जाकर सरकारी कल्याणकरी योजनाओं के आवेदन तैयार कराकर पुण्य कमाने की भी सीख दी। इस अवसर पर अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जी, विकास अधिकारी राकेश जानू, ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी किशन लाल चांवला, राजीव गांधी युवा मित्र राजकिरण, विजेन्द्र, धर्मेन्द्र, अनिता, अनामिका, विजय उपस्थित रहे।
अभियान समन्वयक कैलाशचन्द्र सैनी ने बताया कि 14 नवम्बर को बाल पखवाडा के दौरान राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस अभियान को 33 जिलों में पंचायतों में बच्चों की सहभागिता, जन्म पंजीकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण, बाल हितैषी पंचायत बनाने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ रवाना किया। संभागवार रथ प्रत्येक जिले में 3 दिवस तक भ्रमण कार्य कर जन-जागरूकता के लिए कार्य कर रहे है। इसी कडी में यह अभियान झुंझुनू पंचायत समिति में 3 दिन तक भ्रमण करेगा।
झुंझुनू क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में घुमेगा रथ
बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान झुंझुनू पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के अन्दर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार बाल मित्र पंचायतों को बाल हितैषी बनाने एवं पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक में बच्चों के मुद्दो को शामिल कराने में आमजन के साथ बच्चों को विभिन्न नवाचारों से जागरूक करेगा। भ्रमण के दौरान सरोज सोहू सरपंच व उपसंरपच दयानन्द पुरोहितों की ढाणी, भागीरथ गुडानिया सरपंच खाजपूर नयां उपसंरपच विजयपाल, ग्राम विकास अधिकारी नवीता चौधरी, अमित कुमार सहित ग्राम पंचायत हिण्डाली, धोरासार, बुडन्दा कलां के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सदस्यों, आंगनवाडी कार्यकर्ता के साथ जागरूकता कार्यक्रम की विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की।