भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालयों पर फॉलोअप शिविरों का आयोजन
चूरू, जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत 27 मई को सात भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालयों पर फॉलोअप शिविरों का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 27 मई शुक्रवार को नीमां में नीमा, जसवंतपुरा, सुलखनिया छोटा, नौरंगपुरा व ठिमाऊ छोटी पंचायतों के लिए, धीरवास में धीरवास, धीरवास छोटा, कालवास, साहवा, झाड़सर कांधलान (आंशिक), भनीण (आंशिक) व मेघसर (आंशिक) के लिए, जैतासर में जैतसीसर,जैतासर, तोलासर, सावर व रोलासर ग्राम पंचायतों के लिए, पीथीसर में पीथीसर, बालरासर आथूणा, खंडवा पट्टा चूरू, रिबिया पंचायतों के लिए, लोहा में लोहा, पड़िहारा, लूंछ व सांगासर पंचायतों के लिए, खूडी में खूड़ी, मालासी, खारिया कनीराम, न्यामा व राजियासर मीठा पंचायतों के लिए तथा सांडवा में उडवाला, पारेवड़ा, बंबू, सांडवा तथा बैरासर पंचायतों के लिए शिविर होंगे।
इसी प्रकार 30 मई सोमवार को चांदगोठी में चांदगोठी, नवां, थिरपाली बड़ी, नूहंद पंचायतों के लिए, फोगां भरथरी में ढाणी पांचेरा, फोगां भरथरी, मेहरी राजवियान, डालमाण पंचायतों के लिए, नाकरासर में नाकरासर, जसरासर, दूधवा मीठा, ढाढरिया बणीरोतान व जासासर पंचायतों के लिए शिविर होंगे। 1 जून को राघा छोटी में सूरतपुरा, राघा छोटी, राघा बडी, खैरू बडी, गागड़वास के लिए, बांय में बांय, मिखाला, पंडरेऊ ताल, भनीण (आंशिक), झोथड़ा, झाडसर कांधलान (आंशिक) व अलायला के लिए, बिल्यूं बास रामपुरा में बिल्यूं बास रामपुरा, मेहरासर उपाधियान, शिमला, बोघेरा के लिए, दूधवाखारा में दूधवाखारा, लालासर बणीरोतान, इंद्रपुरा के लिए, रतनगढ़ में बीरमसर, टिटियासर, बछरारा बड़ा, जादंवा के लिए, छापर में जोगलिया, धातरी, जैतासर व रणधीसर के लिए तथा दूंकर में घंटियाल बड़ी, दूंकर, बालेरा, लुहारा, ढाणी स्वामियान व सारंगसर के लिए फॉलोअप शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों से शिविरों में सक्रिय भागीदारी का अनुरोध किया है।