कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से
चूरू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 3 जून को सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक मैसर्स याजाकी प्रा. लि. भिवाड़ी द्वारा अप्रेन्टिस के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन कर विभिन्न इंजीनियरिंग व्यवसायों (इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मैकेनिक डीजल, पलम्बर, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, वायरमैन) में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अधीक्षक नीतू ने बताया कि इच्छुक (प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थी) अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।