सोशल मीडिया के जरिए होने वाले प्रचार पर होगा विशेष फोकस साथ ही पेड न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि पर रहेगी नजर
सुमित गज भैया व्यय चुनाव पर्यवेक्षक ने मीटिंग में दिए आवश्यक निर्देश
सीकर, मुख्य चुनाव आयोग भारत सरकार द्वारा लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक सुमित गज भैया ने प्रत्याशियों द्वारा खर्चों के लेखों को लेकर मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए। विधानसभा निर्वाचन 2023 में अभ्यर्थियों के व्यय अनुवीक्षण के तहत नाम निर्देशन की तिथि से मतगणना की दिनांक तक के प्रतिदिन के निर्वाचन लेखे संधारित करने के लिए लेखों का मुख्य चुनाव आयोग भारत द्वारा नियुक्त चुनाव प्रेक्षक (व्यय) सुमित गज भैया द्वारा अभ्यर्थियों के लेखो का तीन बार निरीक्षण तिथि 14-15,18-19 एवं 22-23 नवम्बर को किया जायेगा । प्रत्याशी मतदान के तीस दिवस में अपने निर्वाचन लेखे जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश मीटिंग में दिए।
व्यय पर्यवेक्षक सुमित गज भैया ने प्रत्याशियों को सोशल मीडिया के जरिए किए जाने वाले प्रचार में होने वाले व्यय पर विशेष फोकस करने एवं परम्परागत निर्वाचन व्यय के अलावा प्रचार के नवीन स्त्रोत जैसे पेड़ न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि पर किए जाने वाले खर्चों के संबंध में निर्देश जारी किए। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम राजेश कुमार मीणा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक राजीव महला, प्रभारी लेखा दल सज्जन कुमार सैनी, राजनैतिक दलों,अभ्यर्थियों के व्यय एजेंट व्यय प्रशिक्षण में मौजूद थे।