Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेष

झुंझुनू नगरपरिषद सभापति व सभापति ससुर सहित आयुक्त पर मुकदमा दर्ज

नगरपरिषद की नस नस में है भ्रष्टाचार व्याप्त – कमल कांत शर्मा

जिला कलेक्टर सहित समस्त प्रशासन की मिलीभगत होने का भी शर्मा ने लगाया आरोप

झुंझुनू, मुख्यालय स्थित कब्रिस्तान की भूमि में सार्वजनिक रास्ता निकालने को लेकर एडवोकेट कुर्बान चेजारा द्वारा न्यायालय में एक परिवाद दिया गया था ,जिस पर न्यायालय ने आदेश करते हुए झुंझुनू नगर परिषद चेयरमैन नगमा बानो, झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अली हसन ,मनोनीत पार्षद तैयब अली सहित पर कई धाराओं में कोतवाली थाने ने मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले को लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने कहा कि झुंझुनू नगर परिषद की नस नस में भ्रष्टाचार बुरी तरह से व्याप्त है। नगर परिषद के इतिहास में पिछले 2 वर्ष का कांग्रेस बोर्ड शहर की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार तो है ही साथ में भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड को तोड़कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है । शर्मा ने कहा कि कब्रिस्तान, मंदिर, श्मशान घाट जैसे स्थानों पर भी मनमानी करना व षडयंत्र पूर्वक तरीके से किसी स्थान विशेष को टारगेट करना नगर परिषद की फितरत बन चुकी है। हां एक और पूरा शहर अंधकार में डूबा हुआ है मुख्य मार्ग सहित सभी गली मोहल्ले की सड़कों में गड्ढे बने हुए गंदगी का आलम चारों ओर फैला हुआ है शहर का विकास पूरी तरह से ठप पड़ा है उन सब मुद्दों को छोड़कर इस प्रकार से जबरन कब्रिस्तान या शमशान घाट की भूमि पर रास्ता निकालना भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। शहर में जगह-जगह भूमाफियाओं को भारी सेवा शुल्क लेकर आम रास्ते व सरकारी भूमि के पट्टे जारी किए जा रहे हैं जिन पर अवैध रूप से आवासीय अनुमति लेकर कमर्शियल कंपलेक्स निर्माण किए जा रहे हैं । कांग्रेस के शासनकाल में यह अधिकारी व नेतागण बेझिझक अपने पद का गलत इस्तेमाल कर सरकारी खजाने को जोर शोर से लूटने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। नगर परिषद के खिलाफ बार-बार शिकायत कर जिला कलेक्टर को अवगत करवाने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होना जिला कलेक्टर सहित समस्त प्रशासन की मिलीभगत होना सिद्ध करता है, जिसके चलते इस प्रकार की मनमानी और भ्रष्टाचार शहर में व्याप्त हो रहा है। कब्रिस्तान की भूमि में जबरन रास्ता निकालने के मामले को लेकर दर्ज हुए मुकदमे मैं सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू सहित समस्त भाजपा नेताओं ने यह अपील की है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार व नगर परिषद में बने कांग्रेस के बोर्ड में चल रही मनमानी को रोकने के लिए यदि पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करती है तो शहरवासी सड़कों पर आकर इन को कड़े से कड़ा जवाब देगा।

Related Articles

Back to top button