थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] पुलिस थाने में स्कूल की महिला प्रिंसिपल से अभद्र व्यवहार करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ हैं। जानकारी देते हुए थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि दांता कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे वह विद्यालय के ऑफिस में कार्य कर रही थी इसी दौरान अचानक रामेश्वर बाजड़ोलिया निवासी बड़का चारणवास ऑफिस के अंदर आया और अवैध तरीके से ऑफिस में प्रवेश करते ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा जिससे भयभीत होकर मैंने स्कूल के स्टाफ को आवाज लगाकर अपने पास बुलाया। प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने बताया कि रामेश्वर बाजड़ोलिया गोपनीय तरीके से अपने मोबाइल का कैमरा चलाकर मेरे साथ बहसबाजी करने लगा और मेरे हाथ में रखे सरकारी कार्य के कागजात छीन कर फाड़ दिए और उसने कहा कि अगर इस विद्यालय में रहना है तो व्याख्याता मूलचंद धायल व व्याख्याता जगदीश प्रसाद बगड़िया के खिलाफ जो शिकायत की विभागीय जांच चल रही है उसे बंद करवाओ। प्रिंसिपल ने बताया कि उस व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर व्याख्याताओं के खिलाफ शिकायत की कार्रवाई बंद नहीं की तो भरे बाजार में तुम्हारे साथ अन्य लोगों से भी अभद्र व्यवहार करवाऊंगा। शिकायत में बताया गया है कि जब प्रिंसिपल नीलम शर्मा विद्यालय के कार्यालय से स्कूल समय के पश्चात बाहर निकली तो वह व्यक्ति प्रिंसिपल का पीछे से पीछा करते हुए लगातार धमकियां देता रहा। थानाधिकारी मदन कड़वासरा ने बताया कि प्रिंसिपल नीलम शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर रामेश्वर बाजड़ोलिया पुत्र बालूराम निवासी बड़ का चारणवास के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं महिला प्रिंसिपल से अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।