ताजा खबरपरेशानीसीकर

बालिका पीहु शर्मा की मौत का मामला : चिकित्सक को सजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

जयपुर के नारायणा अस्पताल का है मामला

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] श्री माधोपुर उपखंड के गांव कंचनपुर के सी आर पी एफ में कार्यरत कर्मचारी बृजेश शर्मा की 8 वर्षीय मासूम बालिका पीहु शर्मा की जयपुर के नारायणा अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सक महावर द्वारा बतौर एक्सपेरिमेंट गलत दवा देने से मृत्यु हो गई। चिकित्सक व अस्पताल प्रशासन की ऊंची पहुंच के कारण मौत की वास्तविकता को दबाने का कुत्सित प्रयास किया गया।बालिका के परिजनों को जांच रिपोर्ट्स नहीं दी गई । संतोष प्रद जवाब नही दिया।संबंधित पुलिस थाना प्रताप नगर ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय धमकाकर बाहर भिजवा दिया।गुरुवार को उपखंड के सर्व समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर को माननीय राष्ट्रपति भारत गणराज्य, मुख्यमंत्री,चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार को पीहु के हत्यारों को सजा दिलवाने और न्याय की मांग का ज्ञापन सौंपा।शहर के श्याम मंदिर परिसर से मुख्य मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय तक सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष हाथो में तख्तियां लेकरव नारे बाजी करते हुए एस डी एम आफिस पहुंचे ।इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा सीकर के जिला महामंत्री दिनेश गोविंद शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका चेयरमैन व्योवृद्ध हरिनारायण महंत,पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा, क्रम वीर घौसल्या, सरपंच सुनील जांगिड़ ,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश शर्मा,सत्यनारायण खांडल, अमरचंद नाग वान ,पुरुषोत्म मटोलिया अशोक हरसूखा,विशाल बोहरा ,विमल इंदोरिया,मालीराम बोहरा, महेश शर्मा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button