पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोंपा
उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के बागोली में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक विवाहिता के भाई कमलेश सैनी ने शक जाहिर करते हुए हत्या करने आरोप लगाया है। मृतक सुनीता देवी के भाई ने बताया कि सूचना पर हम पुलिस को साथ लेकर पहुंचे थे। महिला का पति नासिक में टाइल मार्बल मिस्त्री का काम करता है। महिला के तीन बच्चे भी हैं। मृतक महिला के भाई कमलेश कुमार सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दो लोगों खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। घटना की सूचना पर विधायक भगवान नारायण सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, संदीप सैनी सहित सैकड़ों लोग राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी पहुंचे।