सूरजगढ़, सूरजगढ़ पुलिस थाने में परिवादी धर्मपाल पुत्र भगवान राम जाति जाट निवासी चीमा का बास ने मामला दर्ज करवाया है जिसमें बताया गया है कि विनोद उर्फ कालिया पुत्र रामस्वरूप निवासी चीमा का बस सूरजगढ़ ने परिवादी के घर में घुसकर परिवादी के साथ चुनाव में वोट डालने के मामले को लेकर मारपीट की व उसकी जेब से ₹500 निकाल लिए।