झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू मे हरिनगर चारवास, खेतडी निवासी 78 वर्षीय सरबती देवी का आरजीएचएस के तहत ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू मे हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ विवेक चौधरी द्वारा घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया। सरबती देवी कैशलेस इलाज के रूप में सफल घुटने का प्रत्यारोपण के बाद खुश नजर आई। मंगलवार को पूरी तरह स्वस्थ होने चलने फिरने योग्य होने पर सरबती को छुट्टी दे दी गई। सरबती देवी को आरजीएचएस योजना के लिये अधिकृत और राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त किया हॉस्पीटल मे बेहतरीन ईलाज की सेवाये मिली, जिसके बाद सरबती और उनके परिजनो ने अस्पताल और सरकार का आभार जताया।
अस्पताल की संचालक डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में योग्य और अनुभवी चिकित्सकों की टीम है जो 24X7 सेवा के लिये उपलब्ध रहती है। उन्होंने बताया कि घुटनों के रिप्लेसमेंट के लिये सरबती देवी और उनके परिजनों ने जयपुर जाने की बजाय झुन्झुनू का दूकिया हॉस्पीटल चुना किया हॉस्पीटल में निरंतर घुटनों के रिप्लेसमेंट किये जा रहे है।