सूरजगढ़ में
झुंझुनू,चोटिया कॉम्प्लेक्स सूरजगढ़ में वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेवसिंह खरड़िया की अध्यक्षता में धर्म रक्षक व गौ रक्षक शहीद वीर तेजाजी का शहादत दिवस व राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव पीर की जयंती और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। ग्राम पंचायत लोटिया के सरपंच महावीर प्रसाद सिंघल ने राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव पीर और वीर तेजाजी के बारे में विस्तार से बताया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा- राष्ट्रीय स्तर पर भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उनके जन्म दिवस को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। सभी स्कूलों और कॉलेजों में छात्र मिलकर शिक्षक दिवस को मनाते हैं और अपने सभी शिक्षकों को उनके द्वारा दिए मार्गदर्शन के लिए शुक्रिया कहते हुए सम्मान प्रकट करते हैं। इस समाज की सच्ची संपत्ति शिक्षक हैं। वह जनमन के नायक, राष्ट्र के उन्नायक हैं। शिक्षक समाज के प्राण होते हैं। उनका हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। कहते हैं अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है। यह बिल्कुल सच है। शिक्षक हमारे विशेष मित्र की तरह हैं। तभी तो वह सामाजिक जीवन में कभी सच्चे मार्गदर्शक बनकर अपना फर्ज निभाते हैं तो कभी माता-पिता बनकर सच्ची सलाह देते हैं। वे हमें हर तरह से मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक ही समाज और राष्ट्र का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम का संचालन नितेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् भारत शर्मा, सुबेसिंह खीचड़, नरेंद्र लुनाइच, राधेश्याम चिरानिया, राजपाल फोगाट, सज्जन कटारिया, राजेंद्र फौजी, बनवारी भांभू, अंतर सिंह भड़िया, मनोहर लाल मेघवाल, काशीराम, नेतराम, ओमप्रकाश आदि अन्य लोग मौजूद रहे।