ताजा खबरनीमकाथाना

सीईओ ने ली ग्राम विकास अधिकारियों की मिटिंग

उदयपुरवाटी पंचायत समिति सभागार में सुनी पेयजल से सम्बंधित समस्याएं

उदयपुरवाटी, पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को जिला परिषद झुंझुनूं के सीईओ अम्बालाल मीणा, नीमकाथाना एसीओ मुरारीलाल शर्मा, एसडीएम मोनिका सामोर, पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनिता कुमावत ने लगभग डेढ़ दर्जन ग्राम पचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों की मिटिंग ली। मिटिंग में सभी ग्राम विकास अधिकारियों से अपने-अपने ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पहाड़ी क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों में भीषण गर्मी के चलते जलदाय विभाग टैंकरों से जल सप्लाई करवा रहा है। कई ग्राम पंचायतों में अभी तक एक भी पीने के पानी का टैंकर नहीं पहुंचने पर ग्राम विकास अधिकारियों ने अवगत कराया। सीईओ अम्बालाल मीणा ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अनुज अग्रवाल को सभी पंचायतों में पीने के पानी की स्वीकृति के अनुसार टैंकर भिजवाने के निर्देश दिए। ठेकेदार के द्वारा लोकेशन डाली जाए। लोकेशन पर पहुंचने के बाद में ग्राम विकास अधिकारी के मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आयेगा। जिससे पानी के टैंकर डालने के लिए वेरीफाई हो जायेगा। एसडीएम मोनिका सामोर ने कहा कि जिस क्षेत्र के टैंकरों में जीपीएस चालू नहीं है उनमें तुरंत प्रभाव से चालू करवाएं। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी गोपाल जाट, शंकरलाल सोनी, दयानंद गढ़वाल, सहायक लेखाधिकारी प्रथम नागरमल सैनी, प्रगति प्रसार अधिकारी नरेन्द्र सिंह, विधुत विभाग के सहायक अभियंता मनफूल, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अनूप अग्रवाल, जेईएन मोतीलाल सैनी, ग्राम विकास अधिकारी मधु मीणा, निशा सैनी, सुरेन्द्र सिंह, रामनिवास मूंड, विक्रम सिंह, सांवरमल कुड़ी, लालचंद चौहान, सुनिल सिंह, प्रकाश वर्मा, भगवान सहाय, जगदीश प्रसाद यादव, योगेश सैनी, शिशराम गुर्जर, कनिष्ठ सहायक पूर्णमल जाट सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button