वारदात के पीछे की वजह का खुलासा नहीं
रींगस, सरगोठ ग्राम पंचायत स्थित परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात 10:30 बजे के आसपास बाइक पर आए छह बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद फायर कर उसे घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार सरगोठ निवासी शंकर लाल यादव पुत्र बंशीधर यादव मोटर वाइंडिंग का काम करता है। सोमवार रात देर रात अपने साले के साथ बाइक से घर जा रहा था इसी दौरान तीन बाइक पर आए छह बदमाशों ने शंकरलाल के साथ मारपीट की इसके बाद उस पर बंदूक से दो फायर किए। जिनमें से एक गोली उसके सीने में लगी और दूसरी उसके पैर में लगी। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर घायल को चौमू के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। गौरतलब है कि बदमाशों ने शंकरलाल के साले के साथ मारपीट नहीं की बल्कि बाइक छीन ले गए। वारदात के पीछे क्या वजह रही इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। मौका स्थल पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला व कांग्रेस यूथ जिला अध्यक्ष सुभाष मील मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइस का प्रयास किया। लोगों की मांग थी कि आस-पास के क्षेत्र की जितनी भी अवैध थडिय़ा रखी हुई है उन्हें हटाया जाए क्योंकि इनमें अवैध कारोबार होता है। इसके साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी शीशराम ओला व जनप्रतिनिधियों की समझाइस व आश्वासन के बाद आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने जाम हटाया। पीडि़त शंकर लाल यादव का जयपुर में इलाज चल रहा है हालांकि अब वह खतरे से बाहर है।