ताजा खबरसीकर

छ ई-मित्र धारकों के लाइसेंस सात दिन के लिए निलंबित तथा एक हजार का जुर्माना

अधिक राशि वसूल करनें पर

फतेहपुर,जिला कलक्टर के निर्देश पर गठित एक टीम ने कस्बें में राजकीय दर से अधिक राशि वसूल करनें पर छ ईमित्र धारकों के लाइसेंस सात दिन के लिए निलंबित कर दियें तथा प्रत्येक पर एक -एक हजार का जुर्माना लगाया गया । एसडीएम शीलावती मीणा ने बताया कि ईमित्र के सुगम संचालन, वित्तीय अनयिमितता को नियंत्रित करनें के लिए जिला कलक्टर के आदेश पर सूचना प्रोघोगिकी एवं संचार विभाग के प्रोगामर मोहम्मद ताहीर द्वारा गठित दो दलों ने कस्बें के 18 ईमित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा निर्धारित राजकीय दर से अधिक राशि वसूल करनें पर छ इमित्र धारकों के लाइसेंस सात दिन के लिए निलंबित कर दियें तथा प्रत्येक पर एक हजार रूपयें की जुर्माना राशि लगाई गई । पांच ईमित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट एवं बैनर नहीं पाये जानें के कारण विभाग द्वारा उन पर एक हजार रूपयें का जुर्माना लगाया गया । एसडीएम ने बताया कि ईमित्र धारक प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, नेमीचंद मील, मदनसिंह, राजकुमार, आबिद सैनी आदि मूलनिवास, जाति प्रमाण पत्र और ईडब्लूयएस प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित 60 रूपयें के स्थान पर 150 से 200 रूपयें लेतें पायें गयें । पांच अन्य ईमित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट और को ब्रोडेंट बैनर नहीं पायें गयें ।

Related Articles

Back to top button