झुंझुनूताजा खबर

ओबीसी वित्त आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा रहे झुंझुनू दौरे पर

युवाओं से जानी बजट की अपेक्षाएं

झुंझुनूं, राजस्थान सरकार में अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) पवन गोदारा सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने पिलानी में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने पिलानी, बगड़ और झुंझुनू में युवाओं से संवाद किया। इस दौरान गोदारा ने युवाओं से बजट की अपेक्षाओं की बजट से अपेक्षाएं जानीं। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि जल्द ही झुंझुनू में जनसुनवाई का कार्यक्रम भी रखा जाएगा।

जगह-जगह हुआ स्वागत :
जिले में विभिन्न जगहों पर गोदारा का स्वागत हुआ। बगड़ में रणजीत चंदेलिया के नेतृत्व में पूर्व पं.स. सदस्य लालचंद सैनी, पार्षद बलराम बिजारणिया, जीएसएस अध्यक्ष राजेश चाहर, अंकित उर्फ निक्कू झाझड़िया, कुलदीप बिजारणिया, अशोक बिजारणिया, बजरंग चाहर, रवि सैनी, संदीप सैनी, नरेश सैनी, देवेंद्र जांगिड़, मनोहर लाल सोनी, मनफूल डैला सूरजगढ़ ने स्वागत किया और राज्य सरकार की रोजगार के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।

वहीं मठ चौराहे पर गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक मुरारी सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पवन गोदारा का स्वागत किया।
इसके बाद झुंझुनूं शहर में पंचायत समिति प्रधान पुष्पा शहर के कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पार्षद प्रदीप सैनी, सुशील मालसरिया, करणीराम चाहर, सुरेंद्र सिंह, रशीद खान सोती, भोलाराम चेतीवाल, इरशाद, संदीप जांगिड़, इस्माइल सोती, विकास सांगवान, लालचंद सैनी, जमन सिंह, वीर प्रकाश झाझड़िया, मनफूल डेला, रणजीत चंदेलिया, सुरेश बुडानिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गोदारा का स्वागत किया। इस दौरान जिला पीआरओ हिमांशु सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button