झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

चंद्रयान-2 पर डाॅ.सुरेन्द्रपाल द्वारा विशेष व्याख्यान

बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के सभागार में

पिलानी, बिरला विज्ञान केंद्र पिलानी के इनोवेशन हब व स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के सभागार में चंद्रयान-2 पर एक एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यतः पिलानी के बिरला स्कूलों के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया । कार्यक्रम संयोजक बिरला म्यूजियम के विक्रम सिंह अरोड़ा ने बताया की इस विशेष व्याख्यान में इसरो के पूर्व प्रोग्राम डायरेक्टर डा सुरेंद्रपाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए इसरो की यात्रा का विवरण दिया । अंतरिक्ष के प्रोजेक्ट्स एवं मिशंस में उपयोग होने वाले उपकरणों के बेसिक्स से लेकर उसे विकसित करने के सभी पहलुओं को बखूबी उजागर किया । विद्यार्थियों के सभी अन सुलझे प्रश्नो का उतर दिया । उन्होंने उद्धाहरण देकर टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करना भी बताया । उन्होंने म्यूजियम के इनोवेशन हब में उपस्थित उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग कर प्रोजेक्ट्स बनाने पर जोर दिया । अंत में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के निर्देशक मे जरजनरल एस एस नायर, प्राचार्य डा एम कस्तूरी , बिरला साइंस सेंटर पिलानी के निदेशक डा. वी एन धौलाखंडी व ने वैज्ञानिक डा सुरेंद्र पाल को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन म्यूजियम क्यूरेटर विक्रम जीत सिंह ने किया ।

Related Articles

Back to top button