काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना
चूरू, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2018-19 की (सरकारी/ निजी विद्यालय) कक्षा 10, प्रवेशिका, कक्षा 12 (कला, वाणिज्य, विज्ञान) व वरिष्ठ उपाध्याय की पारीक्षा परिणाम में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली आर्थिक पिछड़ा वर्ग की पात्र छात्राओं से निर्धारित प्रारूप में 8 फरवरी 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) मा. शिक्षा चूरू ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा वर्ग ¼EBC½ की मेघावी छात्राओं के परिवार की वित्तीय वर्ष 2018-19 में सकल कुल वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम हो, वे छात्राएं संबंधित विद्यालयों में 8 फरवरी 2020 तक अपना आवेदन पत्र जमा करावें। संबंधित शाला प्रधान प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 फरवरी, 2020 तक जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) मा.शि. चूरू कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।