चुरूताजा खबरशिक्षा

छात्रासंघ ने प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की नियुक्ति को लेकर दिया ज्ञापन

श्रीमती केसरी देवी लोहिया राजकीय कन्या पीजी महाविदयालय में

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की छात्रा इकाई एवं छात्रासंघ पदाधिकारियों ने श्रीमती केसरी देवी लोहिया राजकीय कन्या पीजी महाविदयालय में प्राचार्य एवं गृह विज्ञान के व्याख्याता की नियुक्ति को लेकर कार्यवाहक प्राचार्य विष्णु शर्मा को कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया | छात्रासंघ अध्यक्ष देवयानी सारस्वत एवं महासचिव राधा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में गृह विज्ञान का व्याख्याता नहीं होने से शैक्षणिक कार्य बाधित है साथ ही आगामी गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षाएं भी सम्पन्न करवा पाना संभव नजर नही आ रहा है। इसके अलावा महाविद्यालय में प्राचार्य का पद रिक्त होने से महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्य भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे है। ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त से मांग की गई है कि पिछले दिनों महाविधालय में 30 – 30 दिनों के लिए हिंदी एवम राजनीतिक विज्ञान के व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई थी लेकिन 30 दिनों के लिए की गई नियुक्ति महाविधालय के लिए नाकाफी है, इसलिए हिंदी एवं राजनीतिक विज्ञान के व्याख्याताओं की नियुक्ति को स्थाई की जावे। ज्ञापन पर एबीवीपी छात्रासंध उपाध्यक्ष अनुराधा सैनी, महासचिव राधा शर्मा, गुंजन सैनी, दिव्या प्रजापत, अमीषा शर्मा, सुशीला कोका, ज्योति महर्षि, ईशा प्रजापत, ज्योति सारस्वत, रंजना, समीरा बानो, रिंकू नाई, मिनाक्षी रतावा, ऐश्वर्या शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर थे ।

Related Articles

Back to top button