अपराधताजा खबरसीकर

छात्रों के दो गुटों में विवाद के बाद हुई हाथापाई

कटराथल स्थित राजकीय कला महाविद्यालय में

सीकर, छात्रसंघ चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को कटराथल स्थित राजकीय कला महाविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। कुछ देर बाद ही नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जिसमें एक पक्ष का छात्र घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार थमने के बाद भी एबीवीपी को सभा की अनुमति देने की बात को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस के अनुसार चुनाव से 48 घंटे पहले प्रचार थमने के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने एबीवीपी को सभा की अनुमति दे दी। जब इसकी सूचना एसएफआई संगठन को मिली तो इसके विरोध में कार्यकर्ता प्रदर्शन पर उतर आए। काफी देर तक नारेबाजी होती रही। इसके बाद दोनों गुट आमने-सामने हो गए। कुछ देर बाद ही दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। जिसमें एबीवीपी का एक छात्र घायल हो गया। घायल छात्र का आरोप है कि एसएफआई द्वारा उनके एक कार्यकर्ता पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव होने है जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने संगठन की जीत सुनिश्चित करने लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे है।
गर्ल्स कॉलेज में नारेबाजी के दौरान भिड़ी छात्राएं आटर््स कॉलेज में सोमवार को उपजे विवाद के बीच गल्र्स कॉलेज के बाहर भी छात्राओं के गुटों में जमकर लात-घूसे चले। यहां नारेबाजी के दौरान एबीवीपी व एसएफआई की छात्राओं के बीच विवाद हो गया। दो पक्षों में जमकर लात घूसे चले। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। जिससे मामला तूल नहीं पकड़ सका।

Related Articles

Back to top button