चिड़ावा ब्लॉक हैल्थ मेले में 637 ने उठाया लाभ
चिड़ावा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चिडावा द्वारा मंगलवार को डालमिया खेल कूद मैदान चिडावा मेे हैल्थ मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्रा डूडी प्रधान पंचायत समिति चिडावा, सुरेश शर्मा डी.एस.पी. चिडावा तथा डॉ0 छोटेलाल गुर्जर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनूं तथा रणसिंह विकास अधिकारी पंचायत समिति चिडावा तथा प्रधान प्रति सहीराम डूडी, तथा ब्लॉक के अधीन समस्त पीएचसी/सीएचसी/सब सेंटर से एएनएम तथा चिकित्सक उपस्थित हुये तथा मुख्य अतिथि ने फीटा काटकर कैम्प का उदघाटन किया तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतकुमार जॉगिड ने बताया कि कैम्प में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ0 पीएल भालोठिया तथा ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ0 नरेन्द्र तेतरवाल ने सेवायें दी। मेले में ओपीडी में दिखाने आये 637 को परामर्श और दवाएं दी गई। तथा 336 सुगर तथा बीपी के मरीजो की स्क्रीनिंग की गई तथा समस्त मरीजो को कैम्प में निःशुल्क दवा वितरण किया गया। 90 व्यक्तियो को कोविड टीकाकारण किया गया तथा 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा कैम्प में 09 युवको ने रक्त दान किया तथा 137 बच्चो की ऑखो की स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हे चष्में वितरित किये गये। ई-संजीवनी के 10 मरीजो की ऑनलाईन रिपोर्ट की गई। कैम्प में श्री परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिडावा के अध्यक्ष अरूण दाधीच ने एवं ज्ञान लोक सेवा समिति ने भी अपनी सेवायें दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधी महेश कटारिया पूर्व जिला कॉग्रेस सचिव तथा मेहर कटारिया शहर ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष, राकेश सोनी राजेन्द्र कोच पार्षद, संजय नूनिया अध्यक्ष जिला कॉग्रेस सेवादल, ख्यालीराम पं0स0 सदस्य तथा बबीता बीपीएम, रामनिवास लेखाकार, श्यामलाल, विनोद कम्प्यूटर ऑपरेटर, रामनिवास बराला लेखाकार, सुभाष गोरा बीएचएस तथा ब्लॉक के समस्त सीएचओ उपस्थित रहे।