श्याम मंदिर में पूजा-दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की
सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जिले के खाटूश्यामजी मंदिर में पूजा-दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विधिवत पूजा करवाकर श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व श्याम प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रृद्धालुओं के लिए खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए श्याम मंदिर कमेटी की सराहना की।
इस अवसर पर उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, दांतारामढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, संभागीय आयुक्त सीकर डॉ. मोहन लाल यादव, पुलिस महानिरीक्षक सतेन्द्र सिंह, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मंदिर कमेटी के मैनेजर संतोष शर्मा, उपखण्ड अधिकारी रींगस राकेश कुमार, दांतारामगढ़ गोविन्द भींचर, पूर्व प्रधान दांतारामगढ़ भंवर लाल वर्मा, गोविन्द पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण व मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
श्याम मंदिर में दर्शन के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हैलीपेड पहुंचने पर उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुन्तला रावत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, दांतारामढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, किसान आयोग अध्यक्ष एवं खण्डेला विधायक महादेव सिंह, युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, संभागीय आयुक्त सीकर डॉ. मोहन लाल यादव, पुलिस महानिरीक्षक सतेन्द्र सिंह, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने अगवानी की।