चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

आज 9 गांवों में लगेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर

उपलब्ध रहेगी जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं

झुंझुनूं, जिले के गांवों में 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का शुभारंभ रविवार को किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शिविरों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को सर्वाेत्तम, सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलध कराना है।
डॉ गुर्जर ने बताया कि शिविर तीन चरणों में आयोजित होंगे। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को शिविरों का आयोजन होगा। प्रत्येक शिविर में दो चिकित्सकों के अलावा एक दंत रोग चिकित्सक, एक दंत तकनीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र सहायक और आयुष चिकित्सक मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही नर्सिंगकर्मी, लैब टैक्नीशियन, लैब सहायक, एलएचवी, एसटीएस, एसटीएलएस, फार्मासिस्ट, एएनएम, सीएचओ, बीपीएम भी मौजूद रहेंगे। शिविर स्थल पर 108 या अन्य एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी, ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके। शिविरों में जिला अस्पताल स्तर तक की दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी, गैर संचारी रोगों व अन्य रोगों की जांच और उपचार किया जाएगा। इसके अलावा 30 वर्ष से अधिक आयु के शिविर में आने वाले सभी लोगों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और तीन कॉमन कैंसर जांचें होंगी। मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान इन शिविरों में की जाएगी और उनके ऑपरेशन भी कराए जाएंगे। जिसके लिए उन्हें रैफर किया जा सकेगा और जरूरत के अनुसार चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।
डॉ गुर्जर ने बताया कि शिविर में टीबी मरीजों की स्पूटम फोर एएफबी जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे कराना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल पर अपडेट करना, परिवार कल्याण के साधनों का वितरण, कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार, कुष्ठ रोगियों की जांच और उपचार, नियमित टीकाकरण सहित अन्य बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा।

15 दिसंबर को यहां लगेंगे शिविर
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 15 दिसंबर रविवार को ब्लॉक बुहाना में पचेरी कला, चिड़ावा में अरडावता, झुंझुनूं में बजावा, मलसीसर में निराधनु, मंडावा में बहादुरवास, पिलानी में बन गोठडी, सिंघाना में बसावता कला और सूरजगढ़, में बलौदा में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button