चुरूताजा खबर

हर परिवार के संरक्षक की भूमिका निभा रहे मुख्यमंत्री गहलोत – रेहाना रयाज

महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने रतननगर व थैलासर में महंगाई राहत कैंप का किया अवलोकन,

आमजन से संवाद कर सुनीं समस्याएं, लाभार्थियों को प्रदान किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रयाज ने कहा है कि राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य हर परिवार के लिए एक सरंक्षक की सफल भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री गहलोत ने एक पिता, पुत्र, भाई एवं साथी के रूप में सरंक्षक की साझी भूमिका निभाते हुए आमजन की संवेदनाओं को स्पर्श किया है व समस्याओं को समझा है। आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार अपने सफल प्रयासों से अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँच बनाते हुए गाँव- गाँव, वार्ड -वार्ड पहुँच रही है।

महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रयाज चिश्ती गुरुवार को रतननगर एवं थैलासर में आयोजित महंगाई राहत कैंप के निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों से संवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खास पहल पर शुरू हुए महंगाई राहत कैंप लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से अब 1100 रुपए से अधिक में मिलने वाला सिलेंडर लोगों को 500 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने बड़ी ही संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ग के लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार ने महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गाँवों के संग अभियान आयोजित कर आमजन की सुविधाओं में बेहतरी के प्रयास किये हैं। इन कैम्पों में आमजन की समस्याओं का समुचित समाधान किया जा रहा है। महिला आयोग अध्यक्ष रयाज ने इस दौरान आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामनिवास सहारण, अबरार खान, रमजान खान, विकास मील, हेमंत सिहाग, रफीक चौहान, सिराज अली, किशन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

आमजन की आवश्यक सेवाओं का हो समुचित प्रबंध

आयोग अध्यक्ष रयाज ने रतननगर में जन संवाद कर आमजन से उनके अभाव अभियोग सुने तथा ईओ सत्यनारायण स्वामी एवं उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों को आवश्यक सेवाओं के समुचित प्रबंध के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितार्थ बेहद ही संवेदनशील है, आमजन से किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाये। बिजली -पानी आमजन की प्राथमिक जरुरत है, इनसे सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। आमजन की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो तथा आमजन को किसी भी प्रकार से असुविधा नहीं हो।

लाभार्थियों को प्रदान किये मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड और पट्टे

महिला आयोग अध्यक्ष रयाज ने कैम्प में आये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये। लाभार्थियों ने आयोग अध्यक्ष रयाज से मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें एक ही जगह रजिस्ट्रेशन कर कैम्प में शामिल राज्य सरकार की सभी योजनाओं में लाभ मिल जाता है, इससे हमारे समय और धन की भी बचत हुई है। इससे केवल व्यक्तिगत ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को एक साथ लाभ मिल जाता है।

Related Articles

Back to top button