जन्मदिन के दिन भी लिये कर्फ्यूग्रस्त इलाके में सेम्पल
दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) वैश्विक कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए दांता सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी डाक्टर राधाकिशन जांगिड़ निवासी भोरडो़ का बास दांतारामगढ़ के सात कर्मवीर योद्धा कोरोना को हराने में दिन रात लगें है । डॉ. जांगिड़ के भाई, भतीजे, पुत्र ,पुत्री सभी कोरोना महामारी में सेवाएं प्रदान कर रहे है। डाक्टर आर .के जांगिड़ का शुक्रवार को जन्मदिन था ,इस अवसर पर डाक्टर जांगिड़ को जनप्रतिनिधियों सहित काफी लोगों ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई सोसल मिडिया व फोन पर दी ,डाक्टर जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कोरोना महामारी के कारणवंश डाक्टर जांगिड़ ने अपना जन्मदिन नही मनाया व इस महामारी में सहपरिवार सेवाएं दे रहे है। आज शुक्रवार को जन्मदिन के अवसर पर भी दांता कस्बे के चोपड़ बाजार व आसपास में 15 जून तक कर्फ्यू लगा इस दौरान डॉ.जांगिड़ ने अपना कर्तव्य निभाते हुए कोरोना के सेम्पल लिये। डॉ. जांगिड़ बताते है की अभी देश में कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है सरकार ने कुछ छुट दी है, अपना व अपने परिवार व का ध्यान रखें । मास्क लगाकर रखें व समय – समय पर सैनेटाईजर से हाथ धोते रहे कोरोना से डरे नहीं लडे । सरकार के नियमों का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहे ।