शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढस बंधाया
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा आज रविवार को श्रीमाधोपुर तहसील के मुण्डरू आए। उन्होंने मुण्डरू गांव पहुंच कर विक्रम सिंह शेखावत की माताजी चांद कंवर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढ़स बधाया। उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव भी साथ थे। इसके बाद डॉ. रघु शर्मा मुण्डरू के प्राचीन श्याम मन्दिर पहुंचे तथा बाबा श्याम के दर्शन कर उन्होंने देश-प्रदेश की खुशहाली की मन्नत मांगी। इस अवसर पर श्याम विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सुजाका, कोषाध्यक्ष मातादीन सुजाका, पुजारी रामचन्द्र स्वामी, सचिव विजेन्द्र सिंह शेखावत, एडवोकेट रामजीलाल मिश्रा, चिरंजी लाल सैनी, अशोक यादव महरोली ने डॉ. शर्मा का श्याम दुपट्टा ओढाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड, गोपाल सिंह ईडवा, पूर्व राज्य सभा सांसद अश्क अली टाक, उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर लक्ष्मीकांत गुप्ता, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, फूल सिंह ओला, भवानी सिंह शेखावात, जबर सिंह शेखावत, पी.आर.ओ पूरण मल, सम्पत सिंह, गोरधन सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर मुण्डरू सरपंच सुमित्रा देवी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को ज्ञापन देकर मुण्डरू आदर्श पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किए जाने की मांग रखी। सरपंच ने बताया कि मुण्डरू क्षेत्र के आस-पास के गांवों की करीब तीस हाजर की आबादी है जिनमें चिकित्सा सुविधाओं के लिए केवल एक पीएचसी है जो अपर्याप्त है। यहां पर दो चिकित्सा अधिकारी के पद है जिसमे एक ही मेडिकल ऑफिसर कार्यरत है तथा एक पद रिक्त है। इसी प्रकार एनआरएचएम, लेब टेक्नीशियनों, पंचायत सहायकों हंसराज वर्मा, सुरेन्द्र पारीक, सज्जन खटीक ने नियमित किए जाने एवं कार्यकाल बढ़ाने की मांग रखी।