चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

चिकित्सा विभाग द्वारा एमआर टीकाकरण अभियान के दौरान बिगड़ी बच्चों की तबीयत

दो दर्जन बच्चों को करवाया अस्पताल में भर्ती

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] आज सोमवार को सूरजगढ़ सीएचसी के अन्तर्गत एमआर खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। टीकाकरण अभियान के दौरान करीब 11 बजे काकोडा प्रचायत की दो स्कूलों विद्या इंटरनेशनल स्कूल व शेखावाटी ग्रामीण स्कूल के करीब दो दर्जन बच्चों व टैगोर स्कूल की एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों की तबीयत बिगडऩे पर 108 एम्बुलेंंस व जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से बच्चों को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। स्कूल संचालकों का कहना है कि बच्चों को खाली पेट टीके लगाए जिससे उनको रिएक्सन हो गया और बच्चों को सिर दर्द, पेट दर्द व जी घबराने की शिकायत सामने आई जबकि ब्लॉक सीएमएचओ ने निजी स्कूल संचालकों को ऐसे कोई निर्देश जारी नही किए। वहीं ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्रवण चौधरी का कहना है कि बच्चों के टीकाकरण से कोई शिकायत नही हुई अधिक गर्मी के कारण व टीके के भय के कारण घबराने से भी कुछ बच्चों को ऐसी शिकायत हुई है। जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक जांगिड़ व धर्मेन्द्र कुमावत ने बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया उसके बाद बच्चों को समिति की तरफ से फलाहार करवाया गया।

Related Articles

Back to top button