नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए
खण्डेला, [आशीष टेलर ] देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कुल सक्रिय केस एक लाख को पार कर गए हैं। ऐसे में खतरे को टालने के लिए सरकार की तरफ से तीन जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत करना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस बीच बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए खंडेला चिकित्सा विभाग द्वारा मंगलवार से क्षेत्र के विद्यालयो में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन जनवरी सोमवार से बच्चों के लिए वैक्सीन की डोज लगाने के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दी है। BCMO डॉ. नरेश पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के नये वेरियंट को खंडेला के चिकित्सा विभाग द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। जिसके चलते सोमवार से तहसील के सभी ग्रामीण और नगरीय इलाकों के विद्यालयों मे 15 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओ का टीकाकरण किया जाएगा । इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं