ताजा खबरसीकर

चाइनीज माँझे पर प्रतिबंध के लिये दिया ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा

फतेहपुर,[बाबूलाल सैनी ] भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रामनिवास सैनी के प्रतिनिधित्व मे उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर चाइनीज माँझे पर प्रतिबंध की माँग की गई। जिसमे शहर भाजपा अध्यक्ष रामवतार रूंथला ने कहा की प्रशासन की आँखो के नीचे धड्ले से चाइनीज माझा बेचा जा रहा है व पतंगबाजी की जा रही है और प्रशासन आँख मूंदकर बैठा हुआ है। उपखण्ड अधिकारी ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए नगरपालिका फतेहपुर पुलिस कोतवाली की टीम का घटन करने के आदेश दिये व तुरंत इसपर कार्यवाही के आदेश दिये। रामनिवास सैनी ने कहा कि दुकानदार इस माँझे को दुकान पर नही रखते हैं। उन्होने गुप्त जगहों पर माझा रखा हुआ है व इसकी कालाबाजारी कर रहें है। 200 रुपये की आने वाली चरखी 500 से 700 रुपये वसूल कर बेच रहें हैं। रामवतार रूंथला, रामनिवास सैनी, पार्षद प्रतिनधि सीताराम सैनी, रामवतार काले,र प्रदीप पारीक, सोमनाथ नायक, गणेश शर्मा खुड़ी आदि कई युवाओ ने नारेबाजी कर चाइनीज माझे पर प्रतिबंध की माँग की.

Related Articles

Back to top button