राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर होंगी विशेष ग्राम सभाएं
चिकित्सा विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी देंगे योजना की सम्पूर्ण जानकारी
झुंझुनूं, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को इस बार चिरंजीवी ग्राम सभा के रूप में मनाया जाएगा। चिरंजीवी ग्राम सभा में आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्हें चिरंजीवी योजना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष 24 अप्रेल को हर साल राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर होने वाली विशेष ग्राम सभा को इस बार चिरंजीवी ग्राम सभा के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि चिरंजीवी ग्राम सभा में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एएनएम, जीएनएम, आशा सहयोगिनी एवं फील्ड स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी लोगों को राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी देंग। इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पम्पलेट्स व प्रपत्र भी उपलब्ध करवा गए हैं ताकि वो चिरंजीवी ग्राम सभा में आने वाले नागरिकों को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब आमजन को पांच लाख से बढाकर दस लाख रुपए तक के कैशलेस उपचार की सुविधा की गई है।