अपराधझुंझुनूताजा खबर

चिड़ावा क्षेत्र में चोरों की हुई पौ बारह

चोरो ने बनाया रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना

चिड़ावा [रमेश रामावत ] लगता है चिड़ावा का क्षेत्र चोरों को पूरी तरह रास आ गया है चोरों की इस क्षेत्र में इस तरह की पौ बारह हो रही है कि चोरों का दिल है कि इस क्षेत्र को छोड़कर जाने की मानता ही नहीं है। आपको बता दें कि गत रात्रि को अरड़ावता रेलवे फाटक के पास रिटायर्ड फौजी के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। घरड़ाना खुर्द के रिटायर्ड फौजी रणधीर राव हाल निवासी वार्ड नंबर 14 चिड़ावा के घर में चोरों ने बड़ी प्लानिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया उससे लगता है कि चोरों ने पूरी तरह से घर को हाईजैक कर लिया था। मकान मालिक से मिली जानकारी के अनुसार चोर घर की दीवार को फांद कर अंदर आए और मेन गेट के अंदर का सरकंडा भी बंद कर दिया ताकि बाहर का व्यक्ति कोई मदद के लिए नहीं आ सके वही जो मकान का मुख्य दरवाजा होता है जिसको घर वालों ने अंदर से बंद किया हुआ था उस गेट को बाहर से भी बंद कर दिया गया ताकि चोर जिस कमरे में चोरी को अंजाम दे घर वाले भी बाहर ना सके। वही चोरों ने वारदात के लिए जिस कमरे को चुना उस कमरे के पीछे खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और घुसने के बाद अंदर से दरवाजे को बंद कर दिया ताकि किसी प्रकार का शोर होने पर घर वाले लोग कमरे के अंदर भी ना आ सके और वह खिड़की के द्वारा बाहर ही वापस जा सके। चोरों को इन कमरे से कुछ ज्यादा तो हासिल नहीं हो सका लेकिन एक सोने की चेन, कानों की बाली 2 जोड़ी, घड़ी जैसा कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए। क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं जिसके चलते आम नागरिकों में चोरों को लेकर दहशत फैल गई है। वहीं पुलिस प्रशासन को लेकर लोगों के मन में आक्रोश भी है तथा स्थानीय लोगों ने पुलिस द्वारा लगाई जाने वाली गश्त को लेकर भी सवाल उठाए हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मौका मुआयना तो कर लिया था लेकिन मांमले की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई थी।

Related Articles

Back to top button