एंपावर्ड बोर्ड की बैठक तक एकबारगी अस्थाई तौर पर
झुंझुनूं, चिड़ावा सिंघाना पचेरी बी.ओ.टी. रोड प्रोजेक्ट के तहत टोल की अवधि 21 जून तक बढ़ाई गई है। इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजीव माथुर ने झुंझुनूं अधीक्षण अभियंता को टोल अवधि बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पहले 30 अप्रैल को टोल की अवधि पूरी हो गई थी, लेकिन कोरोनाकाल और किसान आंदोलन के कारण टोल वसूली बंद रही, जिसके चलते टोल की अवधि 3 महीने 10 दिन बढ़ाकर 10 अगस्त 2022 तक टोल वसूली जारी रखने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन एंपावर्ड बोर्ड की बैठक तक एकबारगी अस्थाई तौर पर इसे 21 जून तक बढ़ाया गया है।