ताजा खबरसीकर

छोटे मंदिरों, मठ व अन्य धार्मिक स्थानों पर रहने वाले संतो व पुजारियों को विशेष सहायता की मांग

विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने

श्रीमाधोपुर, [अमरचंद शर्मा ] श्रीमाधोपुर अंचल के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने एक राय होकर मुख्यमंत्री से छोटे मंदिरों, मठ व अन्य धार्मिक स्थानों पर रहने वाले संतो व पुजारियों के साथ धार्मिक व मांगलिक कार्य पर जीवन यापन करने वाले ब्राह्मण पंडितों को राज्य सरकार से विशेष सहायता की मांग की है। यह जानकारी देते हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री दिनेश शर्मा व श्रीमाधोपुर के तहसील अध्यक्ष डा विजय जोशी ने बताया कि इस संबंध आज विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों की आनलाईन बैठक हुई जिसमें सरकार व स्थानीय प्रशासन से यथा शिघ्र मंदिर व मठ व पुजा पाठ मांगलिक कार्य पर आश्रित परिवारों का सर्वेक्षण कर संरक्षण की मांग उठाई है। मांग करने वालों में गौड विप्र परिषद समिति के अध्यक्ष विनोद बिहारी तिवाड़ी, खांडल विप्र विश्व परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण खान्डल, राजस्थान ब्राह्मण महासभा श्रीमाधोपुर के तहसील महामंत्री मनोज चोटीया, गौड महासभा युवा प्रकोष्ठ के अमरचंद शर्मा, रामावतार पारीक आदि है। इस मुहिम के सुत्रधार ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी पुरोषतम शर्मा ने बताया कि शिघ्र ही मुख्यमंत्री व राज्यपाल को घर घर पोस्टकार्ड भेजकर विपरीत परिस्थितियों में मजबूर होकर जीवन यापन करने वाले ब्राह्मण पंडितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button