राधाकृष्ण मारू विद्यालय में
सीकर,सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग सीकर की ओर से राधाकृष्ण मारू विद्यालय में चुप्पी तोडों माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत माहवारी से जुड़ी मिथ्या धारणाओं के बारे में चर्चा की गई तथा माहवारी को लेकर महिलाओं के साथ किये जानें वाले बर्ताव के बारे में बताया गया। शारीरिक साफ सफाई के बारे में बताते हुए स्वच्छता नहीं रखने से होने वाली बिमारियों से भी अवगत कराया गया। सेनेटरी पेड़स के सही निस्तारण की जानकारी देते हुए इनसिनिरेटर भट्टी के बारे में बताया जिसमें जलाने से पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। इस कार्यक्रम में बालिकाओं के द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया गया। बालिकाओं के द्वारा अपनी शंकाए बतायी गयी जिनका जबाब सम्पति मिश्रा, आभा जैन तथा इन्दिरा शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से दिया गया। कार्यक्रम में चुप्पी तोड़ने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता जयपुर डॉ. आभा जैन, जिला महिला सहायता समिति अध्यक्ष एवं लॉयन्स क्लब की सदस्य सम्पति मिश्रा, सहायक निदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना, निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी इन्दिरा शर्मा, मारू स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, जिला समन्वयक मुकेश झाझड़ियां, सुमन तथा विद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।