चुरूताजा खबर

चूरू में दोनों प्रमुख दलों के नेता जुट चुके है लोगो को राहत पहुंचाने में

उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने 5000 राशन सामग्री के पैकेट किये रवाना –

चूरू, [पीयूष शर्मा ] जिला मुख्यालय पर आज प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने 5000 राशन सामग्री के पैकेट गाड़ियों में भरकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना की है। करोना संक्रमण वायरस के कारण लोक डाउन चल रहा है चूरू में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू भी आज पांचवे दिन जारी है इस कारण गरीब तबके के लोग दिहाड़ी मजदूर, झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों के सामने राशन सामग्री की समस्या खड़ी हो रही है। इसे देखते हुए ही प्रतिपक्ष के उपनेता व चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने 5000 राशन सामग्री के पैकेट तैयार करवाए हैं। इन पैकेट में आटा, दाल, चीनी, तेल है एक परिवार के लिए एक पैकेट लगभग 5 दिन की राशन सामग्री की पूर्ति करता है। इस मौके पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण वायरस के कारण लोग डाउन चल रहा है। चूरू में कर्फ्यू लगा हुआ है इसे देखते हुए उन्होंने यह 5000 पैकेट तैयार करवाए हैं और लोगों में वितरित किए जा रहे हैं. जिनके लिए आज उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए गाड़ियों को रवाना किया है उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने डेढ़ सौ से अधिक सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव की मशीनें भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध करवाई है। साथ ही पांच 5 लीटर प्रत्येक मशीन के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट भी दिया जा रहा है इसका छिड़काव प्रत्येक जगह करवाया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण वायरस से बचा जा सके इस मौके पर उन्होंने आमजन से अपील भी की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात्रि में 9:00 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक व मोमबत्ती जलाने की अपील की है उसे भी आमजन अमल में लाएं और रात को 9:00 बजे सभी लोग अपने अपने घरों में लाइट पूरी तरह से बंद करके दीपक या मोमबत्ती अवश्य जलाएं इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ वासुदेव चावला भी मौजूद रहे।

मंडेलिया फाउंडेशन के द्वारा 15000 राशन सामग्री के पैकेट तैयार करवाए-

चूरू, जिला मुख्यालय पर आज मंडेलिया हाउस में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में राशन सामग्री वितरण करने के लिए पायल सैनी सभापति व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है मंडेलिया फाउंडेशन के द्वारा 15000 राशन सामग्री के पैकेट तैयार करवाए गए हैं यह पैकेट लोक डाउन व कर्फ्यू के दौरान गरीब तबके के जो दीहाडी मजदूर हैं झुग्गी झोंपड़ी में रहते हैं उन लोगों को वितरित किए जाएंगे इस मौके पर नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि उन्होंने पहले भी भामाशाह के सहयोग से लोक डाउन होते ही गरीब तबके को राशन सामग्री के लगभग 1000 पैकेट वितरित करवाए हैं इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया से राशन सामग्री वितरित करवाने का आग्रह किया इस पर उन्होंने मंडेलिया फाउंडेशन से 15000 राशन सामग्री के पैकेट तैयार करवाए गए हैं यह पैकेट जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक गरीब तबके के जो दिहाड़ी मजदूर हैं गरीब हैं जिन्हें राशन सामग्री की जरूरत है उन्हें उनके घर पहुंच कर वितरित किए जाएंगे यह गाड़ियां शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचेगी और जरूरतमंद को राशन सामग्री वितरित करेंगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने कहा कि मंडेलिया फाउंडेशन ने पहले भी ने पहले भी एक लाख 21 हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष में जिला कलेक्टर को दिए हैं और शहर में सैनिटाइज करवाने के लिए फागिंग मशीन भी उन्होंने व्यवस्था नगर परिषद में करवाई है आज उन्होंने मंडेलिया फाउंडेशन के माध्यम से जो लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके के लोग हैं जिन्हें किसी तरह की राशन सामग्री की दिक्कत नहीं हो 15000 पैकेट तैयार करवाए गए हैं इस पैकेट में आटा दाल चावल तेल व मसाला है यह एक पैकेट एक गरीब परिवार के लिए लगभग 5 दिन की राशन सामग्री की पूर्ति आसानी से कर पाएगा उन्होंने कहा कि जब तक लोक डाउन है तब तक यह दौर जारी रहेगा आवश्यकता पड़ी तो पैकेट की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button