श्री हनुमान घाटा ट्रस्ट मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की ओर से
रतनगढ,[सुभाष प्रजापत] चूरु जिला कलेक्टर संदेश नायक आज रतनगढ क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन के तहत चल रहे व्यवस्थाओ का रतनगढ व राजलदेसर कस्बे का दौरा कर जायजा लिया। इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना सक्रमण के चलते चल रहे देशव्यापी लॉक डाउन के मध्य गरीब, असहाय जनो की सेवा गरीब को भोजन चिकित्सा आदि की सुविधा मिल सके इन्ही सेवार्थ भावो के साथ स्थानीय प्राचीन श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के द्वारा संचालित श्री हनुमान घाटा महेंदीपुर बालाजी ट्रस्ट मंदिर रतनगढ की ओर से जिला कलेक्टर संदेश नायक को मंदिर पुजारी व ट्रस्ट व्यवस्थापक परिवार के गोविंद प्रसाद जोशी, कुंजबिहारी जोशी “पार्षद” गौतम जोशी, राहुल जोशी, बृज बिहारी जोशी व पूनम जोशी ने 11 लाख रुपयों की सहायता राशि के चैक दिए। आपदा के समय दी सहायता पर जिला कलेक्टर सन्देश नायक ने पुजारी परिवार को साधुवाद दिया और कहा की दी गई राशि के एक एक पैसे का सदुपयोग इस आपदा में होगा। वही पुजारी परिवार ने बताया कि 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में व 5 लाख रुपये रेड क्रॉस सोसायटी चूरू को व 1 लाख रुपये स्थानीय उपखंड प्रशास को इस महामारी में सहयोग बाबत दिए है। इसके बाद जिला कलेक्टर एसडीएम कार्यालय पहुँचे जहां पर एसडीएम गौरव सैनी से क्षेत्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने इसके बाद रतनगढ क्षेत्र के बाजारों के दौरा कर राजलदेसर के लिए रवाना हो गए तथा राजलदेसर कस्बे में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 11 कोरोना मामले आने के बाद 182 को क्वारंटाइन किया गया है। वही 230 सेंपल ओर लिए गए हैं जिनकी टेस्टिंग की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि रतनगढ व राजलदेसर क्षेत्र में आज उचित मूल्य की दुकान की वितरण व्यवस्था व बैंकों की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का जायजा आज लिया गया है।