चुरूताजा खबर

चूरू की बेटी मंजू ने फिर बढ़ाया मान

लखनऊ में चल रही इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में जीता गोल्ड

चूरू, एशियन गेम्स 2014 में सिल्वर मेडल जीत चुकी चांदगोठी की बेटी मंजू बाला स्वामी ने लखनऊ में चल रही इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 के पहले दिन मंगलवार को हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मंजू ने मंगलवार को संपन्न हुई हैमर थ्रो स्पर्ध में 57.71 मीटर हैमर फेंककर गोल्ड मेडल जीता, जबकि हरियाणा की ज्योति जाखड़ 55.71 मीटर तथा पंजाब की अनमोल कौर 54.85 मीटर हैमर फेंककर क्रमशः रजत एवं कांस्य पदक जीते। उल्लेखनीय है कि मंजू ने वर्ष 2014 में ही 62.74 मीटर हैमर फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। मंजू ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद पहली बार वे नेशनल स्पर्धा के लिए मैदान में उतरी हैं और पहली ही बार में गोल्ड मेडल मिलने पर बहुत खुशी है। उन्होंने बताया कि तीन साल की बेटी आराध्या को छोड़कर ग्राउंड में जाना बहुत मुश्किल रहा लेकिन पूरी फैमिली के सपोर्ट के चलते वे यह सब कर सकीं। फिजिकली फिटनेस के साथ-साथ भावनात्मक तौर पर यह सब बहुत मुश्किल था लेकिन पति रमेश मान सहित पूरे परिवार के सहयोग से यह संभव हो पाया। मंजु बाला की उपलब्धि पर जिले के खेल संगठनों, खेलप्रेमियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button