गेंहू निकलवाते वीडियो वायरल
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में इन दिनों खेती किसानी का काम जोर शोर से चल रहा है. आपने आम मजदूर से लेकर छोटे किसानो को आपने खेतों मे काम करते, चने सरसो ,गेंहू निकलवाते नजरआते हैं ।, पर जब कोई विधायक, सांसद खेतो में काम करे तो उस दृश्य पर नजर ठहर जाती हैं. मगर किसान के घर जन्म लिए चूरू लोकसभा प्रत्यासी देवेन्द्र झाझड़िया खेतो में गेंहू निकलवाते नजर आए झाझड़िया के एक हाथ होने के बावजूद भी वे खेत मे गेंहू निकलवाते हुवे नजर आए ।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है ।हर कोई किसानी की तारीफ कर रहा है गौरतलब है कि सादुलपुर तहसील के छोटे से गांव झाझड़ियो की ढाणी में रहने वाले देवेंद्र झाझड़िया एक किसान परिवार से है ।जो अक्सर खेत मे काम करते नजर आते हैं । देवेंद्र झाझड़िया को खेती से इतना लगाव हैं कि लोकसभा क्षेत्र के व्यस्ततम रूटीन के बाद भी उन्होंने अपने खेत मे गेंहू निकलवाते नजर आए । वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है । सादुलपुर छेत्र में झाझड़िया चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे तभी रास्ते मे एक खेत मे किसान गेंहू निकलवा रहे थे तभी झाझड़िया ने किसानों के साथ थ्रेसर में गेहूं डालनी शुरू कर दी वहाँ मौजूद लोगों ने एक हाथ से काम कर रहे झाझड़िया का वीडियो बना लिया जो अब शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।