सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने की आत्महत्या
सादुलपुर,(नीरज सैनी 2) सादुलपुर थाना क्षेत्र के दबंग थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी तक कुछ बता नहीं रहे है वही थाने के आगे काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई है। पूर्व विधायक मनोज न्यांगली थाने के सामने बैठकर सीबीआई जांच मांग की है। चूरू से पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी राजगढ़ पहुंच चुकी हैं। थाने के सामने काफी संख्या में जनता ने न्यायिक जांच करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और राजगढ़ के सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं।
-घसीपुरा के बाहर से आए प्रवासी खेत में तम्बू तान हुए आयिसोलेट
-दूसरो के लिए बने प्रेरणास्त्रोत
श्रीमाधोपुर ,(अमरचंद शर्मा) कांवट कस्बे के निकटवर्ती गांव घसीपुरा में बाहर से आए प्रवासी मजदूर दूसरो के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए है। गांव के राजू खोखर 26 मार्च को गांव में आकर अपने घर परिवार से अलग होकर दूर खेत में तम्बू तानकर 15 दिनों के आयिसोलेट होकर स्वयं को परिवार से अलग रखा। इन्हीं की प्रेरणा से गांव के नंदलाल खोखर,गिरधारी लाल खोखर भी गांव से दूर खेतो में स्वयं को अपने घर परिवार से अलग रखा। गांव के समाज सेवी महेन्द्र खोखर ने बताया कि गांव में पधारे प्रवासियों ने अनूठी मिशाल पेश की है,15 दिन की अवधि तक वे अपने घर परिवार अलग रहकर आयोसोलेट के नियमो का पालन करेंगे। समाज सेवी महेन्द्र खोखर व कैलाश सैनी के सहयोग से प्रवासी गिरधारी लाल,सुर ज्ञान चंद के घरों से दूर बने तम्बू में कोरोना बचाव के लिए सोडियम हायपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया गया। प्रवासी अपने स्वयं के खर्चे से गांव पहुंचे है।